गुरुग्राम: जिले के भोंडसी में एक घर में सेंधमारी का मामला सामने आया है. बता दें कि भोंडसी के मोहन नगर में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर गहने चोरी कर लिए हैं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों ने घर में रखा हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया है.
ये भी पढ़ें:गाजीपुर बॉर्डर: वाराणसी के अस्सी घाट का पवित्र जल लेकर पहुंचे किसान
बंद मकान में लगाया सेंध
भोंडसी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले मोहन नगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान में सेंध लगाते हुए घर के अंदर गोदरेज की अलमारी में रखे हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए हैं.जिसकी शिकायत मारुति कुंज पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: मेयर सुमनबाला और नगर निगम के एसडीओ के बीच हुई कहासुनी
20 फरवरी को घर में ताला लगाकर गए थे शादी में
पुलिस को दी शिकायत में शेर सिंह की पत्नी संतोष देवी ने बताया कि 20 फरवरी को अपने घर का ताला लगाकर किसी शादी समारोह में गए थे. जब 22 फरवरी को वापस आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर और कमरे के दरवाजे उखाड़ कर कमरे के अंदर रखी गोदरेज की अलमारी से सोने-चांदी के विभिन्न प्रकार के हजारों रुपये के जेवरात चोरी कर लिये हैं.