नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के एक पॉश सोसायटी में एक परिवार को फ्लैट लेना महंगा पड़ गया. बिल्डर ने परिवार को फ्लैट में जाने से रोक दिया और उनके फ्लैट की बिजली भी काट दी है. जिसके कारण पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है.
क्या है मामला
यह मामला गुरुग्राम सदर थाना इलाके के सेंट्रल पार्क सोसाइटी का है. इस सोसाइटी में डेढ़ साल पहले अमित गर्ग व उनकी पत्नी शिवानी गर्ग ने जनवरी 2018 में करीब 2900 स्क्वायर वर्ग फीट का पेंट हाउस तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था. पीड़ित का आरोप है कि जिसमें बिल्डर ने 17वें फ्लोर के साथ छत को भी कॉमन एरिया बताया था.
बिल्डर छत पर कब्जा करने लगा तो अमित ने इसका विरोध कर कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने इसपर स्टे लगा दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार अपने घर रहने के लिए आया तो सोसायटी के गार्ड्स ने उन्हें घुसने नहीं दिया. पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले बिल्डर ने उनके फ्लैट की बिजली भी काट दी है.