दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बिल्डर की गुंडागर्दी, परिवार को फ्लैट में जाने से रोका, जानें क्या है पूरा मामला - बिल्डर की गुंडागर्दी

साइबर सिटी गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में एक परिवार को फ्लैट लेना महंगा पड़ गया. पहले बिल्डर ने बिजली काटी बाद में परिवार को फ्लैट में जाने से रोका. बिल्डर की दादागीरी के कारण पीड़ित परिवार अपने ही फ्लैट में नहीं जा पा रहा है.

बिल्डर की गुंडागर्दी, etv bharat

By

Published : Sep 24, 2019, 8:53 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के एक पॉश सोसायटी में एक परिवार को फ्लैट लेना महंगा पड़ गया. बिल्डर ने परिवार को फ्लैट में जाने से रोक दिया और उनके फ्लैट की बिजली भी काट दी है. जिसके कारण पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है.

बिल्डर की गुंडागर्दी

क्या है मामला
यह मामला गुरुग्राम सदर थाना इलाके के सेंट्रल पार्क सोसाइटी का है. इस सोसाइटी में डेढ़ साल पहले अमित गर्ग व उनकी पत्नी शिवानी गर्ग ने जनवरी 2018 में करीब 2900 स्क्वायर वर्ग फीट का पेंट हाउस तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा था. पीड़ित का आरोप है कि जिसमें बिल्डर ने 17वें फ्लोर के साथ छत को भी कॉमन एरिया बताया था.

बिल्डर छत पर कब्जा करने लगा तो अमित ने इसका विरोध कर कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने इसपर स्टे लगा दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार अपने घर रहने के लिए आया तो सोसायटी के गार्ड्स ने उन्हें घुसने नहीं दिया. पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले बिल्डर ने उनके फ्लैट की बिजली भी काट दी है.


न्याय नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार- पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार ने कहा कि वह रविवार को अपनी मां का श्राद्ध मनाने के लिए पुराने शहर गया था. जहां से उसका परिवार सुभाष चौक के नजदीक स्थित सेंट्रल पार्क सोसायटी स्थित अपने फ्लैट पर आया, लेकिन सोसायटी के गार्ड्स ने सोसायटी के अंदर घुसने नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि हम पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभीतक उनको न्याय नहीं मिला है. वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details