दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पाकिस्तान की कोशिशों को नहीं होने देंगे कामयाब- बीएसएफ डीजी - सोहना बीएसएफ डीजी पाकिस्तान निशाना

बीएसएफ डीजी सुरजीत देसवाल विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में पौधा रोपण कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि इस बार बीएसएफ अबकी बार 11 लाख नए पौधे लगाएगी.

bsf dg surjeet deswal take part in tree plantation program in sohana
बीएसएफ डीजी

By

Published : Jun 6, 2020, 11:59 AM IST

सोहना/गुरुग्राम:बीएसएफ के डीजी सुरजीत देसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की हमेशा से ये कोशिश रही है कि किस तरह से अवैध गतिविधियों को भारत मे धक्का दिया जाए, लेकिन बॉर्डर पर हमारी फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद है. जिस वजह से पाकिस्तान हमेशा अपने मनसूबों में फेल हो जाता है.

पाकिस्तान की कोशिशों को नही होने देंगे कामयाब- बीएसएफ डीजी

बीएसएफ डीजी विश्व पर्यावरण दिवस पर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर भोंडसी में पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि देश के जावनों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए चार बजे के बाद गेम और योगा करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे शरीर स्वस्थ रहेगा और इम्यूनिटी पॉवर बढ़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अभी बीएसएफ कोरोना से सुरक्षित है.

वहीं सोहना के भोंडसी पहुंचे डीजी ने जवानों को संबोधित करते हुए कोरोना से बचने के उपाय भी सुझाए. साथ ही पत्रकरों को दी जानकारी में बताया कि बीएसएफ अबकी बार 11 लाख नए पौधे लगाएगी, जिसमे से 30 हजार पौधे सोहना में लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details