नई दिल्ली/नूंह: नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीका गांव में बिजली की हाइटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गई. जिसके करंट से राशिद पुत्र मामन उम्र 15 साल निवासी, रानीका की मौत हो गई. राशिद दसवीं कक्षा का छात्र था.
नूंह में हाइटेंशन लाइन से दो बच्चों को लगा करंट, एक की मौत इसके अलावा उसके साथी नितिन को भी करंट लगा जिससे वो पूरी तरह जल गया. उसका इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. नितिन मेवली गांव का रहने वाला है, जो अपने मामा के गांव रानीका आया हुआ था.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना की दूसरी लहर में 400 से ज्यादा चिकित्सकों की मौत, जानें किस राज्य में कितनी गई जान
बिजली विभाग भले ही जर्जर तारों को बदलकर बिजली सुधारीकरण के बड़े दावे कर रहा हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है. अभी भी गांव में जर्जर तारों की वजह से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पुलिस ने करंट लगने से मरने वाले राशिद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा भिजवाया. पोस्टमार्टम कराकर मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.