दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा नूंह का पारा, अलाव सेंकते नजर आए लोग - nuh news in hindi

ठंड ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है.जिले में पारा बुधवार को दिन के समय में भी 9 डिग्री सेल्सियस पर अटक गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Bonfire is the only support to avoid cold in Nuh
ठंड का सितम

By

Published : Jan 22, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में पारा बुधवार को दिन के समय में भी 9 डिग्री सेल्सियस पर अटक गया है.

जानलेवा ठंड में गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव ही एकमात्र उपाय है. कड़ाके की ठंड के चलते लोग भी बाजारों में कम ही दिखाई पड़ रहे हैं. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे तो चाय की चुस्की भी एक सहारा बन गया है.

ठंड का सितम

सूर्य देव भी नहीं दे रहे दर्शन

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इलाके में बरसात हुई थी. जिसके बाद लगातार ठंड लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. तेज हवा और गलन के साथ-साथ सूर्य देवता के भी दर्शन लोगों को नहीं हो रहे हैं. सोमवार के दिन जरूर थोड़ी धूप दिखाई दी तो लोगों ने राहत की सांस ली. सर्दी जारी है, लेकिन नन्हें बच्चे अभी भी जानलेवा ठंड में स्कूल जा रहे हैं.

गेहूं की फसल के लिए सर्दी गुणकारी

सर्दी का कहर अगर इसी तरह जारी रहा तो लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मकानों का निर्माण करने वाले मजदूरों को मजदूरी के सर्दी की वजह से लाले पड़ रहे हैं, तो झुग्गी-झोपड़ी में रात बिताने वाले गरीबों की जान पर बन आई है. इंसान के लिए भले ही नुकसानदायक ठंड गेहूं की फसल के लिए इसे गुणकारी मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details