दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में रमजान के महीने में लगेंगे चार रक्तदान शिविर

नूंह में कोरोना महामारी की वजह से ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग ने रमजान के महीने में पहले तीन-चार रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है.

Blood donation camp organized in nuh
रमजान के महीने में लगेंगे चार रक्तदान शिविर

By

Published : Apr 21, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना महामारी की वजह से नूंह के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग ने रमजान के महीने में पहले तीन-चार रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है.

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

इसी के तहत मंगलवार को नूंह रेडक्रॉस समिति ने कार्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी पंकज ने सबसे पहले ब्लड डोनेट कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया. सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास करीब 13 यूनिट ब्लड बचा था.

उन्होंने बताया कि शुरू हो रहे रमजान के महीने में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है, ताकि रक्त की कमी ना हो. मंगलवार को लगाए गए रक्तदान शिविर में करीब 30-40 लोगों ने पंजीकरण कराया. सीएमओ ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि रमजान के महीने से पहले-पहले कम से कम 100 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में उपलब्ध हो.

इसलिए कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, लिहाजा इस महादान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते रक्तदान करने वालों की अचानक कमी आ गई थी. ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details