नई दिल्ली/पलवल: कोरोना काल के दौरान बाकी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए रक्त की कोई कमी ना रहे इसलिए सामाजित संस्थाओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को पलवल में अपना ब्लड बैंक के लिए एक निजी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया.
पलवल: रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग - रक्तदान शिविरआयोजन पलवल
पलवल शहर के गीता भवन में रविवार को एक निजी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
अपना ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त की कमी ना हो उसके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिले के लोगों से अपील करते हैं कि सभी रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें.
उन्होंने कहा कि उनके पास थैलेसीमिया से ग्रस्त 35 ऐसे बच्चे हैं जिन्हें अपना ब्लड बैंक की तरफ से हर माह निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है. कुछ लोगों को भ्रांतिया रहती हैं कि रक्तदान शिविरों में दान किए गए रक्त का आखिर क्या किया जाता है तो वह उन्हें बताना चाहते है कि रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया रक्त सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों, गर्भवती महिलाओं व थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के काम आता है.