दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CAA के पक्ष में बीजेपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, सैकड़ों लोगों ने किए हस्ताक्षर - sohna bjp caa

रविवार को सोहना (गुरुग्राम) में बीजेपी नेताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. ये अभियान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पक्ष में चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व बीजेपी नेता यशबीर राघव ने किया.

bjp started signature campaign in support of CAA in Gurugram
बीजेपी नेताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया

By

Published : Jan 7, 2020, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अभी भी कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्षी दल केंद्र की बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं बीजेपी ने भी अब नागरिकता संसोधन कानून (CAA) पर मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने जमीन पर सीएए के समर्थन में कार्यक्रम करने शुरू कर दिए हैं.

बीजेपी नेताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया

हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा
इसी कड़ी में रविवार को सोहना में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर अपने हस्ताक्षर कर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया.

कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने का आरोप
सोहना में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनेलिस्ट यशबीर राघव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आज अपनी हार से बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के बीच मे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गलत बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है.

यशबीर राघव ने कहा कि उन्होंने इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत लोगों में जागरूकता लाने के लिए की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों में अफवाह फैला रही है, इसलिए हस्ताक्षर अभियान से लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है.

बीजेपी ने संभाला मोर्चा
गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने सभी नेताओं को जमीनी स्तर पर इस कानून के समर्थन में कार्यक्रम का निर्देश दे दिया है. बीजेपी सांसदों ने भी सीएए के समर्थन में जनजागरण अभियान की शुरुआत कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details