दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखें कोरोना के लक्षण, गुरुग्राम में कराया गया भर्ती

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों का कहना है कि संबित पात्रा के अंदर कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bjp spokesperson sambit patra hospitalized in gurugram after corona symptoms
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना के लक्षण

By

Published : May 28, 2020, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं इसी बीच गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना के लक्षण दिखने पर मेदांता में किया भर्ती- सूत्र

सूत्रों से पता चला है कि कि संबित पात्रा के अंदर कोरोना के लक्षण दिखने के बाद बीती रात 10 बजे के आसपास उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि संबित पात्रा को आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है.

गौरतलब है कि भारत में अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 4500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 67 हजार से अधिक लोग अब तक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details