दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कोरोना से बिगड़े हालात पर BJP MLA सुधीर सिंगला बेबस, ट्वीट कर जताई लाचारी

गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन और बेड को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है. गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने ट्वीट कर बताया है कि मैं विधायक होते हुए भी महामारी के दौर में लोगों की कोई मदद नहीं कर पा रहा हूं.

bjp-mla-tweeted-his-helplessness-on-the-worsening-situation-of-corona-in-gurugram
गुरुग्राम: कोरोना से बिगड़े हालात पर BJP MLA सुधीर सिंगला बेबस, ट्वीट कर जताई लाचारी

By

Published : Apr 25, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकारी मशीनरी को लाचार बना दिया है. बता दें कि महामारी की बढ़ती लहर में मरीजों को ऑक्सीजन और बेड के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ट्वीट कर जताई लाचारी

कोरोना के दौर में सरकारी सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सत्ता पक्ष के विधायक भी खुद लाचार नजर आ रहे हैं. तभी को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस दौर में विधायक होते हुए भी मैं लोगों की मदद नहीं कर पा रहा हूं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: 3 दिन में हजार की मौत, हर घंटे 14 से ज्यादा लोग गंवा रहे जान

बता दें कि विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष को ट्वीट कर अपना दुखड़ा रोया है. यहां सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अनिल विज को ट्वीट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन से भी नहीं लगा कोरोना पर ब्रेक, सुनवाई और एक्शन के बीच टूट रही है ब्रेथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details