दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेटियों की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा गए बीजेपी नेता भड़ाना! - बीजेपी नेता नगेंद्र भड़ाना बयान

फरीदाबाद में 21 वर्षीय छात्रा निकिता तोमर की दिन-दहाड़े हत्या के बाद हरियाणा में बेटियों की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं इसी बीच बीजेपी नेता नगेंद्र भड़ाना एक ऐसा बयान दे गए जिससे जनता और विपक्ष तो सहमत होंगे, लेकिन उनकी पार्टी और सरकार के लोग खफा हो सकते हैं.

BJP leader raised questions on his own government in delhi
बेटियों की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा गए बीजेपी नेता भड़ाना !

By

Published : Oct 29, 2020, 2:23 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:छात्रा की हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है. बेटियों की सुरक्षा को लेकर कई जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. हत्या के इस मामले को लेकर पूरे देश में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. हरियाणा सरकार ने जहां आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं बीजेपी के नेता लगातार मृतका के घर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

बुधवार को बीजेपी नेता नगेंद्र भड़ाना भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि जिस तरीके से छात्रा निकिता परीक्षा देकर कॉलेज से निकली और दिन-दहाड़े पहले उसके अपहरण की कोशिश की गई और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसे में अब हर मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाने से संकोच करते हैं.

बेटियों की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा गए बीजेपी नेता भड़ाना !

उन्होंने आगे कहा कि अब हर मां के मन में डर है कि मेरी बेटी स्कूल और कॉलेज जा रही है, वो पता नहीं लौटकर आएगी भी या नहीं. इस तरह का डर हमारे बच्चों और मां-बाप के मन में है. हालांकि बीजेपी की सरकार में सख्ती से कानूनों का पालन किया जाएगा.

बीजेपी नेता नगेंद्र भड़ाना तो कहीं ना कहीं सच बोल कर चले गए. जिससे आम जनता से लेकर विपक्ष तक हर कोई सहमत हो जाएगा, लेकिन क्या उनकी अपनी पार्टी के नेता इस बयान से सहमत होंगे. क्या उनकी सरकार ये मानने को तैयार होगी कि प्रदेश में बेटियां असुरक्षित हैं, ये कुछ बड़े सवाल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details