नई दिल्ली /नूंह:कई सालों से वाहन चोरी और फिरौती की वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम देने वाला लियाकत अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. लियाकत से मौके पर 11 मोटरसाइकिल और 2 दिन के रिमांड पर पूछताछ में 27 बाइक अलग से बरामद हुई. कुल मिलाकर लियाकत से 38 मोटरसाइकिल बरामद हुई.
वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला लियाकत काबू लियाकत के गिरफ्त में आने के बाद अब इलाके में वाहन चोरी और फिरौती की वारदातों में कमी आने से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने लियाकत और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है.
डीएसपी गौरव फोगाट ने बताया कि सीआईए नूंह में एएसआई देवेंद्र कुमार और उनकी टीम गश्त के दौरान नूंह होडल रोड केरका मोड उजीना पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लियाकत निवासी देवला और परवेज दोनों साथ में चोरी की मोटरसाइकिल को छिपाकर बेचने के लिए गांव देवला से होते हुए दिल्ली मायापुरी जाएंगे.
पुलिस ने सूचना मिलते ही नूंह होडल रोड केरका का मोड़ उजीना पर नाकाबंदी शुरू कर के सूचना के आधार पर टाटा 407 में सवार दो लोगों को काबू किया. जिनके नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम परवेज और दूसरे आरोपी का नाम लियाकत बताया. टाटा 407 के ऊपर बंदे हरे नेट को खोल कर चेक करने पर कुल 11 मोटरसाइकिल मिली.
आरोपियों को 25 अक्टूबर को अदालत में पेश करके और गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर कोर्ट ने 26 अक्टूबर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इस गोरखधंधे में कितने वाहन मालिकों से फिरौती मांगी गई है. इसके साथ ही कितने और बदमाश गोरखधंधे में शामिल हैं.