नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में पुलिस की गिरफ्त से कैदी फरार हो गया है. कैदी का नाम आयुष बताया जा रहा है. सोमवार को जब कैदी बाथरूम में शौच करने गया तो पीछे वाली खिड़की तोड़कर भागने में कामयाब हो गया.
गुरुग्राम: खिड़की तोड़कर कैदी फरार, भागने की कहानी बड़ी फिल्मी है - latest news
पुलिस ने बताया कि 15 जून को आयुष की शुगर बढ़ गई थी, जिसके बाद उसे गुरुग्राम के सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दरअसल बीती 15 जून को गुरुग्राम के सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में अपने इलाज के लिए भर्ती हुआ था. पुलिस का कहना है कि कैदी कई दिन से कभी पानी, कभी बाथरूम तो कभी घूमने के नाम पर बार-बार बाहर जाने की बात कर रहा था. जिसके बाद मौका मिलते ही पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों को चकमा देकर बाथरूम के बहाने खिड़की तोड़कर फरार हो गया.
गुजरात का रहने वाला ये कैदी 420 के मुकदमे में पिछले महीने से भोंडसी जेल में बंद था. वहीं पुलिस का कहना है कि 15 जून को आयुष की शुगर बढ़ गई थी, जिसके बाद उसे गुरुग्राम के सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौका मिलते ही वो अस्पताल के बाथरूम से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में है.