नई दिल्ली/नूंह: चालक को बंधक बनाकर लाखों रुपये की कीमत की सुपारी से भरे ट्रक लूटने वाले आरोपी एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा कर लूटे हुए ट्रक को माल सुपारी सहित बरामद किया है. पकड़े गए बदमाश को पुलिस 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
लुटेरे को ट्रक समेट किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर प्रबंधक थाना नगीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. 20 अक्टूबर फिरोजपुर नमक गांव के पास से कर्नाटक से सुपारी भरकर दिल्ली जाते समय ट्रक के चालक व परिचालक को बंधक बनाकर लूटने की वारदात हुई थी. इस केस में पुलिस ने 95 में लाखों रुपये की कीमती सुपारी और ट्रक को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सुपारी से भरे ट्रक को लूटने की वारदात की सूचना के बारे में उच्च अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया था. इस पर प्रबंधक थाना नगीना ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सुरजीत के नेतृत्व में टीम का गठन कर लूटे हुए ट्रक व वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए.
इस पर लूटे हुए ट्रक व बदमाशों की तुरंत तलाश आरंभ की व पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश जाहिद को गिरफ्तार कर उपरोक्त लूटे हुए ट्रक को बरामद माल सहित बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने जाहिद का कोविड-19 टेस्ट कराकर रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.