नई दिल्ली/गुरुग्रामः मुहिम के तहत नगर निगम की तरफ से प्रतिदिन प्रदूषण को कम करने के लिए पार्क, सड़क, कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया में काम किया जायेगा. इसके साथ ही बीट एयर पॉल्यूशन मुहिम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.
गुरुग्राम को बनाया जाएगा प्रदूषण मुक्त! 'बीट एयर पॉल्यूशन' मुहिम की शुरुआत - गुरुग्राम के प्रदूषण रेट में होगी गिरावट
साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रदूषण को कम करने के लिए अब निगर निगम की तरफ से बीट एयर पॉलूशन मुहिम की शुरुआत की जाएगी.
![गुरुग्राम को बनाया जाएगा प्रदूषण मुक्त! 'बीट एयर पॉल्यूशन' मुहिम की शुरुआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3434795-3-3434795-1559321525306.jpg)
बैठक कर अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जून माह में 'बीट एयर पॉल्यूशन' विषय पर प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिकारियों को बीट एयर पॉल्यूशन के तहत कार्यक्रम आयोजित करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए.
लोगों को भी किया जाएगा जागरूक
इस मुहिम के तहत मुख्य प्रयास ये रहेगा कि पूरी तरह से शहर को प्रदूषण से मुक्त बनाया जाए. इसके लिए निगम आयुक्त ने एक योजनाबद्ध तरीके से अपने अधिकारियों को काम करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा इस मुहिम के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.