नई दिल्ली/नूंह : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना के चलते 1 मार्च से 15 मार्च 2021 तक आयुष्मान पकवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य जिले के सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना तथा सभी को योजना के प्रति जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाना है. पखवाड़े का शुभारंभ उप सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया.
ये भी पढ़ें:नोएडा : NIOS के 15 पाठ्यक्रमों का विमोचन, मदरसों को भी जोड़ने की तैयारी
उप सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना पकवाड़ा के तहत 1 से 15 मार्च तक प्रत्येक सीएससी सेंटर पर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नागरिक आधार कार्ड और राशन कार्ड अपने साथ लेकर आए. जिला में अब तक लगभग 73 हजार लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं और लगभग दो लाख 58 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.