दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में 15 मार्च तक चलाया जाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना के चलते 1 मार्च से 15 मार्च 2021 तक आयुष्मान पकवाड़ा चलाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नागरिक आधार कार्ड और राशन कार्ड अपने साथ लेकर आए.

nuh Ayushman cards  Ayushman Bharat scheme  nuh latest news  नूंह ताजा खबर  आयुष्मान भारत योजना  आयुष्मान कार्ड नूंह
नूंह में आयुष्मान भारत पखवाड़ा

By

Published : Mar 2, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/नूंह : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना के चलते 1 मार्च से 15 मार्च 2021 तक आयुष्मान पकवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य जिले के सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना तथा सभी को योजना के प्रति जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाना है. पखवाड़े का शुभारंभ उप सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया.

ये भी पढ़ें:नोएडा : NIOS के 15 पाठ्यक्रमों का विमोचन, मदरसों को भी जोड़ने की तैयारी

उप सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना पकवाड़ा के तहत 1 से 15 मार्च तक प्रत्येक सीएससी सेंटर पर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नागरिक आधार कार्ड और राशन कार्ड अपने साथ लेकर आए. जिला में अब तक लगभग 73 हजार लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं और लगभग दो लाख 58 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

नूंह में आयुष्मान भारत पखवाड़ा

उन्होंने बताया कि इस कार्ड के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए कोई भी नागरिक pmjdy.gov.in पर लॉगिन करके सूची देख सकता है. डॉ प्रवीण राज तंवर ने बताया कि पहले योजना के लाभार्थियों से कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 30 रुपए चार्ज किया जाता था. जबकि पैनल पर मौजूद सभी अस्पतालों पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाते थे.

ये भी पढ़ें:टोल फ्री हो सकती है दिल्ली में गाड़ियों की एंट्री, लाखों को मिलेगा फ़ायदा

उन्होंने कहा कि अस्पतालों से दूरी और कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लाभार्थियों को योजना का आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण जनहित को ध्यान में रखते हुए 15 दिनों का यह विशेष पकवाड़ा बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनवाए जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details