नई दिल्ली/सोनीपत: पिछले साल जब कोरोना वायरस ने हड़कंप मचाया तो सरकार ने देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था और कोविड के नियमों की पालना करवाने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी गई थी, ताकि देश में कोरोना वायरस ना फैल सके. इस दौरान कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे कई पुलिस कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए और उनमें से कई की मौत हो गई.
मृतक के परिवार को नहीं मिली सहायता राशि
इन्हीं में एक नाम सोनीपत निवासी अमित राणा का है. अमित दिल्ली पुलिस (delhi police) में सिपाही के पद पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने के चलते उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने ट्वीट कर परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों को सहायता राशि नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- Sagar Phalwan Murder: हाथ में डंडा लिए सुशील पहलवान का वीडियो आया सामने
ये बात गौर करने वाली है कि मृतक सिपाही अमित राणा के परिवार में एक बुजुर्ग पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. जब अमित की बेटी पैदा हुई थी, तब अमित देश की जनता को बचाने के लिए ड्यूटी कर रहा था. लेकिन कोरोना ने उसे अपनी चपेट में लिया और उसकी मौत हो गई.