नई दिल्ली/अंबाला:शुक्रवार को कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी और पीएम की बातचीत लाइव कर दी थी, जिसपर अब सियासत तेज हो गई है.
अनिल विज का सीएम केजरीवाल पर निशाना पीएम मोदी खुद बैठक लाइव करने पर आपत्ति जता चुके हैं. वहीं दिल्ली सीएमओ की ओर से इस पर सफाई भी दी जा चुकी है. वहीं इस बीच दोनों पार्टियों के नेता इसे लेकर एक दूसरे पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में हरियाण के गृहमंत्री अनिल विज ने भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है.
'केजरीवाल ने की बड़ी हिमाकत'
अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल देश की किसी भी व्यवस्था को नहीं मानते हैं और सभी व्यवस्थाओं का उलंघन करते हैं. गोपनीय बैठक में ऐसा करके केजरीवाल ने बड़ी हिमाकत की है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी-CM बैठक लाइव प्रसारण मामला, बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर साधा निशाना
बता दें कि इस मामले पर पीएम मोदी ने कहा था कि ये प्रोटोकॉल के खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री इन हाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करे. ये उचित नहीं है. हमें प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने खेद जताते हुए कहा कि ''ठीक है सर, हम इसका आगे से ध्यान रखेंगे.''