दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: बारिश के बाद हादसा, हरियाणा डेवलपमेंट अथॉरिटी से रिटायर्ड अधिकारी की मौत

गुरुग्राम सेक्टर 28 में करंट लगने से हरियाणा डेवलपमेंट अथॉरिटी से रिटायर्ड अधिकारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश का पानी उनके घर में घुस गया था. मृतक पानी में खड़े होकर इन्वर्टर को ठीक कर रहे थे. इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई.

An elderly person died due to electric shock in Gurugram
गुरुग्राम में बारिश के बाद हादसा

By

Published : Aug 21, 2020, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर-28 में करंट लगने से हरियाणा डेवलपमेंट अथॉरिटी से रिटायर्ड अधिकारी अशोक बख्शी की मौत का मामला सामने आया है. बीते दिनों भारी बारिश के बाद से सेक्टर 28 के गोल्फ कोर्स रोड के आसपास के क्षेत्र में घरों में पानी भर गया था.

गुरुग्राम में बारिश के बाद हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाउस नंबर 235 में रहने वाले अशोक बख्शी घर में भरे पानी में खड़े होकर इन्वर्टर को ठीक कर रहे थे. इस दौरान वो करंट की चपेट में आ गए. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

आरडब्ल्यूए के ट्रेजरार राजेश कपूर का कहना है कि गोल्फ कोर्स के अंडरपास में भरे बारिश के पानी को रोड़ पर छोड़ा जा रहा है और यही बरसाती पानी उनके सेक्टरों के घरों में घुस रहा है. जिसके चलते हाल ही में एक बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी. उनका कहना है कि जलभराव की समस्या के चलते आसपास के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details