नई दिल्ली/गुरुग्राम: नूंहजिले के नगीना खंड की ग्राम पंचायत जलालपुर की सरपंच सकुनत की तरफ से मनरेगा के तहत लाखों रुपये के गबन के मामले की शिकायत सीएम विंडो में लगाई है. शिकायत होने से सरपंच की मुसीबत बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता. गांव के लोगों ने बताया कि जलालपुर, महू ,खानपुर नूंह 3 गांव की एक पंचायत है, जिसकी सरपंच महिला है. जबकि सरपंची का काम उनके पति जान मोहम्मद देखते हैं. उन्होंने कहा कि महिला सरपंच द्वारा गांव के वार्डों के विकास के लिए सड़कों का निर्माण कराया गया. निर्माण कार्य अभी तक हुआ नहीं है, लेकिन निर्माण कार्य की राशि निकाल ली गई.
मनरेगा में नाम है लेकिन ग्राम पंचायत में नहीं
इसके आलावा गांव में पशुओं के पानी पीने के लिए तालाब का निर्माण कराया गया. जिसको मनरेगा के तहत कराया गया, लेकिन जिन लोगों का मनरेगा मजदूरी में नाम दिखाया गया है, उनमें से एक व्यक्ति ग्राम पंचायत का नहीं है. आरोप है कि आधा दर्जन व्यक्तियों के नाम पर मनरेगा में काम दिखा कर रुपयों का गबन किया गया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सीएम विंडो में भी की गई. जिसके बाद सरपंच पति जान मोहम्मद ने शिकायतकर्ता को धमकी तक दे डाली.