गुरुग्राम: सोहना में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बुधवार को बदमाशों ने पुलिस थाने के सामने बने अस्पताल के बाहर सरपंच के पति को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सरपंच के पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले से ही घात लगाए बैठे थे बदमाश
अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े अलीपुर गांव की सरपंच के पति मनोज डागर को उस समय गोली मार दी. जिस समय वो अपनी बेटी को सोहना सिटी थाने के सामने बने एक निजी अस्पताल से दवाई दिलाकर वापस अपने घर जाने की तैयारी में था. लेकिन पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने अस्पताल से बाहर निकलते ही सरपंच के पति को गोली मार दी. गोली सरपंच की गर्दन में लगी है.