नई दिल्ली/गुरुग्राम: एक प्राइवेट एयर लाइन महिला कर्मी की खुदकुशी का मामला सामने आया है. खुदकुशी करने वाली युवती का नाम मिश्टू सरकार है. युवती पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली थी.
गुरुग्राम: प्राइवेट एयरलाइंस की क्रू मेंबर ने की खुदकुशी - महिला क्रू मेंबर ने की आत्महत्या
गुरुग्राम में प्राइवेट एयरलाइंस की महिला क्रू मेंबर ने की खुदकुशी कर ली है. पीजी संचालक पर उकसाने के आरोप लगे हैं. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
![गुरुग्राम: प्राइवेट एयरलाइंस की क्रू मेंबर ने की खुदकुशी airline crew lady staff commits suicide gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5430830-thumbnail-3x2-om.jpg)
प्राइवेट एयरलाइंस की क्रू मेंबर ने की खुदकुशी
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
डीएलएफ फेस-3 में एक पीजी में युवती रहती थी. आरोप है कि युवती को खुदकुशी के लिए पीजी संचालक ने ही उकसाया है. गुरुग्राम पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.