नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में बड़े-बड़े कॉरपोरेट ऑफिस के हेड क्वार्टर हैं और देश और विदेश से लोग यहां पर काम करने के लिए आते हैं लेकिन प्रदूषण की मार लोगों के लिए अब मुसीबत बनती जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. गुरुग्राम में आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 पहुंच चुका है, जोकि औसत से 3 गुना ज्यादा है.
दिनचर्या पर पड़ा असर
बीते कुछ दिनों से प्रदूषण की चादर ने गुरुग्राम पर कब्जा कर रखा है. लोगों के दिनचर्या पर इस प्रदूषण ने रोक लगा दी है. आपको बता दें कि सुबह-सुबह जो लोग अपने स्वास्थ्य के लिए सैर पर निकलते थे. उन लोगों का भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि इस प्रदूषण के कारण लोग मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर पा रहे हैं. सुबह कि सैर को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन गुरुग्राम में प्रदूषण के चलते सुबह की सैर भी जहरीली हो गई है. साइबर सिटी गुरुग्राम में अब मॉर्निंग वॉक भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है.