नई दिल्ली/गुरुग्राम: कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. उनकी हालत ठीक है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बता दें कुछ हफ्ते पहले अहमद पटेल कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. इसके आगे के इलाज के लिए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है.
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती अहमद पटेल, कुछ हफ्ते पहले हुए थे कोरोना संक्रमित
कुछ सप्ताह पहले अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. आगे के इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है.
अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उनके परिवार की ओर से हम ये साझा करना चाहते हैं कि श्री अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. अब उन्हें आगे के इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पातल के इंटेसिव केयर यूनिट में एडमिट किया गया है. उनकी हालत स्थिर है और वे मेडिकल निगरानी में हैं. हम इस हैंडल से आपको अपडेट देते रहेंगे. हम आपसे अपील करते है कि उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें.'
कांग्रेस के कई नेताओं ने पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, 'अपने दोस्त और कॉमरेड अहमद पटेल के लिए काफी चिंतित हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. उनके जल्द ठीक होने के लिए आप सभी प्रार्थना करें.'
TAGGED:
अहमद पटेल कांग्रेस नेता खबर