दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पटौदी स्थित जटोली अनाज मंडी का किया दौरा - हरियाणा के कृषि मंत्री

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल लगातार मंडियों का दौरा कर किसानों को आने वाली परेशानियों के बारे में जान रहें हैं. अगर किसान को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुलझाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

agriculture minister jp dalal visits jatoli grain market at pataudi gurugram
जटोली अनाज मंडी

By

Published : Apr 18, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पटौदी स्थित जटोली अनाज मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी मौजूद रहे. कृषि मंत्री वहां मौजूद आढ़तियों और किसानों से रूबरू हुए और उनसे उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान उन्होंने सभी आढ़तियों को सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने और किसानों को इस बारे में जागरुक करने के लिए भी कहा.

जेपी दलाल ने पटौदी स्थित जटोली अनाज मंडी का किया दौरा

हरियाणा में सरसों की खरीद

हरियाणा में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरु हो गई है. सरसों खरीद शुरु हने के बाद से कृषि मंत्री लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही किसानों से ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनको किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए जेपी दलाल ने कहा कि

आज सरसों की खरीद का तीसरा दिन है. हरियाणा की सारी की सारी मंडियां सुचारू रूप से चल रही हैं. सभी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं अभी तक हम दोनों शिफ्टों में प्रति दिन में 50-50 किसानों को अनाज मंडी में आने की अनुमति दे रहे हैं लेकिन अगर अनाज मंडी का दायरा बड़ा है तो किसानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदेगी. साथ ही उन्होंने किसानों से निवेदन किया कि सामर्थ्य के अनुसार किसान प्रदेश के कोरोना रिलीफ फंड में दान दें और हमारे यहां के किसान हमेशा दान देने के लिए जाने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details