नई दिल्ली/ गुरुग्राम: साइबर सिटी में ऑक्सीजन की किल्लत क्या गहराई कि अस्पतालों ने हाहाकार मच गया. काफी प्रयासों के बाद भी ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. इसी के चलते NICU केयर वार्ड यानी neonatal intensive care unit संचालकों ने जिला प्रशासन से ये गुहार लगाई है कि उन्हें ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जाए. क्योंकि वो नवजात शिशुओं की एक्स्ट्रा केयरिंग जैसे अति गंभीर इलाज में जुटे हैं.
गुरुग्राम में ऑक्सीजन की किल्लत ये भी पढ़ें :गंगाराम अस्पताल को मिली ऑक्सीजन, अस्पताल प्रशासन ने ली राहत की सांस
दरअसल NICU केयर नर्सरी में नवजात शिशुओं की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक्सट्रा केयरिंग यूनिट्स बनाई जाती है. जिसमे वेंटिलेटर, आईसीयू जैसा साजोसामान मौजूद रहता है. यहां बच्चे को जन्म के बाद आई दिक्कतों को दूर करने के लिए ट्रीटमेंट दिया जाता है.
अब लगातार बढ़ते ऑक्सीजन संकट के मध्यनज़र इन नर्सरी संचालकों ने जिला प्रशासन से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर चिंता जताई थी. आपको बता दें कि गुरुग्राम में कई ऐसी NICU एक्सट्रा केयर यूनिट्स मौजूद हैं. जिसके संचालकों को अब ऑक्सीजन सप्लाई ना होने का डर सताने लगा है. क्योंकि इन यूनिट्स में नवजात शिशुओं का इलाज किया जा रहा है. अगर यहां ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं.