नूंह: मेवात कोरोना वायरस के मामले आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद नगरपालिका और प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में दमकल की गाड़ी से स्प्रे सैनिटाइजिंग का काम तेज कर दिया है.
मेवात: कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - नूंह में कोरोना केस
मेवात कोरोना वायरस के मामले आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. नगरपालिका और प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में दमकल की गाड़ी से स्प्रे सैनिटाइजिंग का काम तेज कर दिया है.
जिले के जमा मस्जिद बड़ा मदरसा के आसपास की गलियों में बाजारों को पूरी तरह से केमिकल युक्त पानी से स्प्रे किया गया. दमकल विभाग के कर्मचारी नूंह शहर के अधिकतर बाजार और गलियों में विभाग के कर्मचारियों ने जगह-जगह सैनिटाइज किया. दमकल कर्मचारी साहुन खान ने पत्रकारों को बताया कि उनकी टीम बड़ा मदरसा नूंह के आसपास के गलियों व बाजारों में मुख्य द्वारों के अलावा हर सामान पर सैनिटाइज कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इस पानी में दवाई डाली हुई है, जिससे कोरोना वायरस के अलावा कई प्रकार के कीटाणु समाप्त हो जाएंगे. नूंह शहर में पिछले कई दिनों से दवाई का स्प्रे किया जा रहा है, लेकिन जब से पॉजिटिव केस सामने आए हैं. तब से इस कार्य में तेजी लाई गई है. शहर को इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके, इसलिए सरकारी कार्यालयों आवासों के अलावा शहर के हर रास्ते, गली को सैनिटाइज किया जा रहा है.