दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 21, 2020, 3:30 AM IST

ETV Bharat / city

नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मनाई पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती

गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

aftab ahmed celebrates 75th birth anniversary of former pm rajiv gandhi in nuh
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती

नई दिल्ली/नूंह:गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई. जिसमें सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छठे प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की सालगिरह पर देश उन्हें याद कर रहा है और याद कर रहा उस दौर को भी जिसमें लोकतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्षता का बोलबाला था.

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी सभी के आदर्श व्यक्ति है. वो आधुनिक भारत के निर्माता थे. जिन्होंने भारत में कंप्यूटर युग का सपना देखा और फिर उसे पूरा करने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता. उनके द्वारा देश की उन्नति के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए, वो कम है.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश में पंचायत राज की व्यवस्था, औद्योगिक क्रांति, हर हाथ को रोजगार ,संचार युग की क्रांति ,सूचना युग का भारत में प्रतिस्थापन हो, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत स्थिति जैसे क्रांतिकारी कदम एवं उनका क्रियान्यवन भारत के लिए वरदान साबित हुआ है. आज देश अगर दुनिया में एक मजबूत देश के रूप में जाना जाता तो वो राजीव गांधी की मेहनत का फल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details