दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत ने सोहना में गंदगी पर दिखाई थी खबर, प्रशासन ने ढोल बजाकर करवाई मुनादी - Sohna cleanliness Campaign

सोहना में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कुछ दिन पहले शहर में फैल रही गंदगी को लेकर खबर दिखाया गया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और ढोल बजाकर लोगों और व्यापारियों को गंदगी ना फैलाने की चेतावनी दी है.

Administration started cleanliness campaign in Sohna
सोहना में प्रशासन ने ढोल बजाकर करवाई मुनादी

By

Published : Oct 17, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाने के बाद अब प्रशासन ने शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ दी है. मार्केट कमेटी ने ढोल बजाकर दुकानदारों को गंदगी ना फैलने की चेतावनी दी है.

सोहना में प्रशासन ने ढोल बजाकर करवाई मुनादी, देखें वीडियो

अब सोहना में कूड़ा डस्टबिन में नहीं डालने पर चलाना काटा जाएगा. बता दें कि सोहना में जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों की खबर को प्रमुखता से ईटीवी भारत ने दिखाया था. इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मार्केट कमेटी ने कस्बे में ढोल बजवाकर मुनादी करावाया और व्यापारियों को चेतावनी दी है कि सभी दुकानदार अपना अपना कूड़ा डस्टबिन में ही डालें.

ये भी कहा गया है कि खुले में कूड़ा डालने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और दुकानों के चालान किए जाएंगे. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया हुआ है, जिस स्वच्छ्ता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा स्थानीय अधिकारी और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता को सामूहिक रूप से लोगों के बीच जाकर स्वच्छ्ता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया था.

लेकिन नेता और अधिकारी सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ही लोगों के बीच जाते थे. वहीं क्षेत्र क्षेत्र में गंदगी के कारण विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियां जन्म ले रही थी. जिसकी खबर प्रमुखता से दिखाई गई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और लोगों के बीच ढोल बजाकर गंदगी नहीं फैलाने के लिए अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details