नई दिल्ली/गुरुग्राम:अवैध रूप से प्रतिबंधित कृषि योग्य जमीन की रजिस्ट्रियां करने के मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सोहना तहसील में उस समय हड़कंप मच गया, जब छुट्टी वाले दिन अचानक अतिरिक्त मुख्य सचिव एसडीएम गुरुग्राम, एसडीएम सोहना और डीआरओ गुरुग्राम को साथ लेकर पुलिस की सुरक्षा के बीच सोहना तहसील कार्यालय में पहुंचे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव सोहना तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण जहां पहुंचने के बाद सोहना के तहसीलदार और नायब तहसीलदार को भी तहसील में बुलाया गया. जिसके बाद तहसील में की गई रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को खंगाला गया. इस दौरान उन्हें तहसील में कई खामियों के साथ अवैध रूप से की गई प्रतिबंधित जमीन की भी रजिस्ट्रियों मिली. जिन्हें उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया.
तहसील में खामियों को पूरा करने के दिए निर्देश
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा में कोई भी तहसील ऐसी नही है. जिसमें कुछ ना कुछ खामियां ना हो. सोहना तहसील में भी खामियां मिली है. जिनको जल्द ठीक कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
गड़बड़झाला करने वाले तहसीलदारों पर गिरेगी गाज
मुख्य सचिव ने प्रतिबंधित जमीनों की अवैध रूप से की गई रजिस्ट्रियों पर बताया कि उनको अभी तक 7 ए के तहत आने वाली प्रतिबंधित जमीन की दो रजिस्ट्रियां मिली है. जबकि तहसीलदार उनको वैध कॉलोनी की रजिस्ट्री बता रहा है. जिनको कब्जे में ले लिया गया है और जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.