नई दिल्ली/गुरुग्राम:शहर में सफाई को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. वहीं इस कड़ी में नगर निगम कमिश्नर की तरफ से खुले में कूड़ा डालने पर चालान की राशि को बढ़ा दिया गया है. इसके लिए निगम की तरफ से टीम भी गठित की गई है, जो ऐसे इलाकों में लोगों पर नजर रखेंगे जहां खुले में कूड़ा डाला जाता है.
गुरुग्राम: अब खुले में कूड़ा डाला तो खैर नहीं! नगर निगम की तरफ से बढ़ाई गई चालान राशि - dumper in gurugram
गुरूग्राम में अब खुले में कूड़ा डाला तो खैर नहीं होगी. नगर निगम की तरफ से सफाई को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है. निगम की तरफ से चालान की राशि 500 रूपये से बढ़ा कर एक हजार रूपये कर दी गई है.
अब खुले में कूड़ा डाला तो खैर नहीं!, etv bharat
यदि कोई भी खुले में कूड़ा डालता पाया गया तो उसके खिलाफ निगम की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एक हजार का चालान काटा जाएगा. इस पूरे मामले में निगम की तरफ से संबंधित अधिकारियों को चालान बुक और आदेश जारी कर दिए गए हैं.