नई दिल्ली/नूंह: जिले के तावडू नगर वार्ड नंबर 15 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई. विद्यालय परिसर में लगभग 8 साल से दबंगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की भी कोशिश की वहीं भारी पुलिस बल के सामने उनकी नहीं चली.
ये भी पढ़ें:नूंह के भादस गांव में सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए हुआ जलसा
आपको बता दें कि तावडू नगर के वार्ड नंबर 15 में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की मुख्य अध्यापिका राजबाला और जेबीटी टीचर अजीत ने बताया कि विद्यालय के सामने की लगभग 8 एकड़ भूमि पर 10 लोगों ने पिछले 8 साल से अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. विद्यालय स्टाफ ने आरोप लगाया कि कब्जाधारी दबंगई दिखाते हुए अक्सर विद्यालय के छात्रों के साथ मारपीट करते थे और उन्हें विद्यालय के रास्ते से नहीं आने देते थे.