नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में नाबालिग को हथकड़ी से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (gurugram viral video) हो रहा था. बच्चे को पीटने का आरोप एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर लगा था. इस मामले में अब आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि कल शाम सेक्टर-39 में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे और इसी दौरान हुए विवाद में नवीन नाम के लड़के को सिर और आंख में गंभीर चोट लग गई. जिससे गुस्साए नवीन के परिजनों ने एक नाबालिग लड़के और उसके भाई को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. बहरहाल पुलिस ने वारदात में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उसके दो परिजनों को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है.