नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर करीब 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. अपराधी के ऊपर लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं.
गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश राजू, 25 वारदातों को दे चुका था अंजाम - delhi police
साइबर सिटी पुलिस ने कुख्यात बदमाश राजू को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से पुलिस को धोखा दे रहा था. आरोपी राजू पर करीब 25 मामले पहले से ही दर्ज हैं.
2 दर्जन से अधिक वारदातों दे चुका अंजाम
एक दर्जन के आसपास मामले गुरुग्राम में ही दर्ज हैं. अपराधी को पुलिस ने दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में ये अपराधी 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका हैं.
23 मार्च 2018 को गुरुग्राम के शिवा प्रॉपर्टी के मालिक से हथियार के बल पर आरोपी ने 50 हज़ार की लूट की थी. इसके अलावा भोंडसी जेल में भी कई बार लड़ाई झगड़ा करता रहा है.
हालांकि इसके 2 साथी को पुलिस ने जून 2018 को एनकाउंटर में मार गिराया था. अब यह अकेला अपनी गैंग चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राजू को नजफगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और आरोपी को रिमांड पर ले पूछताछ की जा रही है.