गुरुग्राम: सोहना की शिव कॉलोनी वार्ड नंबर पांच में रहने वाले सैकड़ों लोग लॉटरी डालने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने सोहना सिटी थाना में पहुंच कर दी. जब वहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो पीड़ितों ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के सामने हाजिर होकर न्याय की गुहार लगाई है.
सोहना सिटी पुलिस थाने पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि मीरा जागड़ा नाम की महिला, जो कि राजस्थान की रहने वाली है जिसने फिलहाल अपना मकान शिव कॉलोनी में बनाया है. उसने कॉलोनी में ही कपड़े की दुकान खोली थी. आरोप है कि महिला ने दुकान पर लॉटरी डालने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान कई लोगों ने लॉटरी डाली, जब रुपये वापस देने का समय आया तो वो ये कहने लगी कि रुपये थोड़े दिनों में दे दुंगी.
जब कई दिन बीत जाने के बाद भी महिला ने रुपये नहीं दिए तो कॉलोनी के कई लोग महिला के घर पहुंचे, लेकिन भीड़ आता देख महिला अने परिवार के साथ फरार हो गई. पीड़ितों की मानें तो आरोपी महिला का पति रोजका मेव की एक कंपनी में काम करता है, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.