नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के पालम विहार इलाके से सॉफ्टवेयर इंजीनयर की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला मृतक पंकज कुमार झा एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. 8 अक्टूबर की शाम को पंकज का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. जिसके बाद इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का कहना है कि पंकज आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गई है. परीजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना परिवार को जानकारी दिए शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद परिवार को घटना की जानकारी दी गई.