नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जिस समय कस्बा के अंबेडकर चौक पर अचानक पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के प्याला रिफाइनरी से टैंकर में पेट्रोल भरकर मारुति कुंज भोंडसी के समीप बने एक पैट्रोल पम्प पर ले जाया जा रहा था. लेकिन पेट्रोल से भरा टैंकर जैसे ही कस्बा के अंबेडकर चौक पर पहुँचा तभी वहां पर कुछ लोगो ने टैंकर के साइलेंसर के पास आग जलती हुई देखी जिसकी जानकारी टैंकर चालक को दी गई.