दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

बादशाहपुर में एक परिवार पर कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमले कर दिया. इस हमले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हुए है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला
परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला

By

Published : May 20, 2021, 12:25 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के बादशाहपुर में परिवार पर जानलेवा हमले करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डेढ़ दर्जन दबंग माता चौक पर रहने वाले परिवार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला करते हुए साफ तौर से देखे जा सकते हैं. इस जानलेवा हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बुजुर्ग रमेश की हालत नाजुक बनी हुई है.

परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला

ये भी पढ़ें:आजादपुर मंडीः राहगीर से मोबाइल लूटकर भाग रहे आरोपी को पीसीआर ने दबोचा

वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार के संदीप की माने तो 20 से 25 दिन पहले गांव के ही रहने वाले दो से तीन युवकों का 60 वर्षीय रमेश से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बीती 17 मई की देर रात गांव के ही रहने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने योजनाबद्ध तरीकों से रमेश और अन्य परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों लोहे की रॉड से हमला कर दिया. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर 12 से 15 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:नोएडा: ATM से फ्रॉड करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 18 लाख रुपये बरामद

हालांकि इस जानलेवा हमले में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है लेकिन जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से एक परिवार पर हमला कर 7 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल किया गया इससे एक कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल जरूर खड़े हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details