नई दिल्ली/ नूंह: टीकाकरण अभियान को गति देने और कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूट ना जाए, इसके लिए नूंह जिले में मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान चलाया गया. मिशन इंद्रधनुष 3.0 के तहत गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चे से लेकर 2 साल तक के बच्चे को पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था.
ये भी पढ़ें:पंचकूला: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया 2 दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बसंत दुबे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हरियाणा में नूंह और अंबाला को चुना गया था. जिसमें दो चरणों में टीकाकरण अभियान चलाया गया था. जिसके तहत 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के रोकथाम योग्य गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है.