नई दिल्ली/पलवल:सरकार के आदेश पर पलवल जिले की सभी मंडियों में किसानों की अनाज की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो गई थी और सभी मंडियों में खरीद सुचारू रूप से शुरू है. पलवल जिले की सभी मंडियों में अब तक 11 लाख क्विंटल अनाज की खरीद हो चुकी है. इस खरीद का जायजा लेने के लिए उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने मंडियों का दौरा किया और मंडी में मौजूद किसानों से खरीद के बारे में बातचीत की.
ये भी पढ़ें:केंद्र की चिट्ठी पर सत्येंद्र जैन का जवाब, कहा-हमें कोरोना से लड़ना है आपस में नहीं
समस्याओं को लेकर जब उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने किसानों से पूछा. तो किसानों ने कहा कि उनको जो मैसेज मिल रहा है. वो समय पर नहीं मिल रहा. वहीं किसानों ने गेट पास को लेकर भी समस्या बताया. किसानों ने अधिकारी को बताया कि उनको गेट पास काटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस को लेकर उप मंडल अधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनको आगे से इस तरह की मंडी में कोई परेशानी नहीं होगी.
उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने होडल की अनाज मंडी, खामी की मंडी, दीघोट की मंडी और मित्रोल कि मंडियों का दौरा किया है और सभी जगह सुचारू रूप से खरीद शुरू है. उन्होंने कहा कि मंडियों में उठान की समस्या है. जिसको लेकर उन्होंने खरीद करने वाली एजेंसियों को मंडियों से अनाज की बोरियों को जल्द से जल्द उठाने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि किसानों को मंडी में अनाज डालने में कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें:तुझे भूलना तो चाहा...जानिए प्यार में असफल IAS अभिषेक सिंह की कहानी
उन्होंने बताया कि होडल की अनाज मंडी में अब तक 2 लाख 80 हजार क्विंटल की खरीद हो चुकी है. यहां पर फूड सप्लाई वेयरहाउस और हैपेड एजेंसी द्वारा खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि जो भी किसानों को कुछ छोटी-मोटी समस्याएं उनको जल्द दूर किया जाएगा और आगे से किसानों को मंडियों में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मंडियों में अनाज बढ़ता जा रहा है. उसी को लेकर उन्होंने गेट पास कटवाने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था भी कर दी है. ताकि किसानों को गेट पास कटवाने में कोई दिक्कत नहीं हो.