दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: कोरोना संक्रमण से 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, अब तक कुल 13 लोग गवां चुके हैं जान - नूंह कोरोना मौत

मोहम्मद इसरार खान के निधन के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है, मोहम्मद इसरार खान का डॉक्टरों की मौजूदगी में कोरोना वायरस गाइडलाइंस के हिसाब से उनका अंतिम संस्कार गांव बिवां में किया गया.

84 year old man dead due to corona infection in nuh
कोरोना संक्रमण

By

Published : Aug 20, 2020, 1:20 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: बेशक कोरोना से मौत की संभावना कम है, लेकिन बुजुर्ग और कमजोर लोगों के लिए कोरोना संक्रमण बहुत घातक है.यही वजह है कि कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा नूंह जिले में 13 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना से अब तक तकरीबन 700 लोग संक्रमित भी हो चुक हैं.

कोरोना संक्रमण से 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

हाल ही में 84 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद इसरार खान निवासी बिवां का राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में इलाज के दौरान निधन हो गया.

वेंटिलेटर पर थे इसरार खान

इस बारे में डिप्टी सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मोहम्मद इसरार खान ने नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए आया था. उसी दौरान गत 6 अगस्त को उसका सैंपल लिया गया था ,जो कोरोना पॉजिटिव आया. उसके बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मोहम्मद इसरार खान का इलाज शुरू किया. लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. इसरार खान को बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. डॉक्टरों के भरसक प्रयास के बावजूद भी मोहम्मद इसरार खान को बचाया नहीं जा सका.

अभी भी दो लोगों की हालत नाजुक

अभी भी तकरीबन 46 लोग एक्टिव हैं. जिनमें एक दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मोहम्मद इसरार खान के निधन के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है, तो डॉक्टरों की मौजूदगी में मोहम्मद इसरार खान का अंतिम संस्कार कोरोना वायरस गाइडलाइंस के हिसाब से उनके गांव बिवां में किया गया. कुल मिलाकर कोरोना का खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

मंगलवार को प्रदेश में 688 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होन से प्रदेश मे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41298 हो गई है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 124 फरीदाबाद, 107 रोहतक, 74 अंबाला, 70 पानीपत, 55 गुरुग्राम और 53 सोनीपत में ठीक हुए. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 84.39 प्रतिशत हो गया है.

अब तक 557 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 557 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से मंगलवार को 7 की मौत हुई. मंगलवार को मरने वालों में 4 करनाल, 1 फरीदाबाद, 1 रोहतक और 1 पानीपत से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 396 पुरुष और 161 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 155 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 136 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details