नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में अबतक जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें से करीब 80 प्रतिशत एसिम्प्टोमैटिक हैं. सीधी भाषा में कहें तो ऐसे मरीज जिनमें जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं देते या दिखाई भी देते हैं तो बहुत हल्के होते हैं. इस बात की जानकारी गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री ने दी. साथ ही अमित खत्री ने बताया कि ऐसे मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है. वे अपने घरों में रहकर आराम से ठीक हो सकते हैं.
स्वास्थ्य की टीम मरीजों के घर का दौरा करेंगी
उन्होंने बताया कि लक्षण या हल्के लक्षण वाले मरीज अपने घर पर ही अलग से रहें, जिसे होम आइसोलेशन कहा जाता है. होम आइसोलेशन के मामलों में स्वास्थ्य की टीम मरीजों के घर का दौरा करेंगी और संक्रमित मरीज की घर बैठे जांच की जाएगी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से होम आइसोलेशन संबंधी सभी जानकारी दी जाएगी. होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉल के जरिए फीडबैक लेगी. 17 दिनों तक उनको रोजाना कॉल किया जाएगा और उनकी निगरानी की जाएगी.