दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हुई, 7 जमाती शामिल

नूंह जिले में तबलीगी जमात के कई सदस्य रहते हैं, जिनके कारण नूंह में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी नूंह में 8 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

8 corona positive case in nuh
नूंह में कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 5, 2020, 8:27 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में कोरोना वायरस केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में लगातार बढ़ रही केसों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन के लिए ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के लिए भी चिंता का विषय है.

पिछले 3 दिन में अब तक कुल 8 केस सामने आ चुके हैं. इन केसों में सात के तबलीगी जमात से संबंधित हैं, जबकि एक स्थानीय नागरिक है. जो गुजरात से ट्रक चला चलाकर वापस अपने घर लौटा था.

मेवात जिले के बिसरू और खानपुर घाटी गांव से इन केसों का संबंध है. इसलिए दोनों गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्क्रीनिंग की है. ट्रक चालक के परिवार के पांच सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को तबलीगी जमात के जो तीन शुरुआती केस सामने आए थे. उनका संबंध केरल से था, लेकिन रविवार को जो 4 केस पॉजिटिव आए हैं, उनका संबंध श्रीलंका से है.

खास बात ये है कि केरल और श्रीलंका के ये सभी लोग जमात में आपस में कॉनटेक्ट में आए थे. उसी के चलते ये सात केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश-विदेश सहित कुल 1100 से अधिक लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है.

कुल मिलाकर नूंह जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्य हैं. शनिवार को जिन 91 लोगों के सैंपल लेकर पीजीआई रोहतक भेजे थे, उनकी रिपोर्ट रविवार को देर रात तक या सोमवार सुबह तक आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details