नई दिल्ली/नूंह:कड़ाके की ठंड में गेहूं की फसल के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है. जिले की तकरीबन 74 हजार हेक्टेयर भूमि में इस समय गेहूं के फसल लहलहा रही है. इस बार गेहूं की बंपर फसल पैदा होने की उम्मीद है. ठंड से गेहूं की फसल को नुकसान कम बल्कि फायदा ज्यादा होने के आसार है.
इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई तो क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बार 79 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई का लक्ष्य मिला था. 74 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई हो चुकी है. अभी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तकरीबन पांच हजार हेक्टेयर भूमि में बिजाई होनी बाकी है.