नई दिल्ली/नूंह: पुलिस महकमे में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए एसपीओ की भर्ती की गई है. नूंह जिले में एसपीओ के पद पर तकरीबन 96 एक्स आर्मी मैन ने आवेदन किया था. जिनमें 80 लोगों ने इंटरव्यू दिया था. इनमें से 73 लोगों की नियुक्ति मेवात पुलिस में कर दी गई है. यह जानकारी डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूंह ने पत्रकारों को दी.
डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि एक्स सर्विसमैन एसपीओ की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. इनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कम से कम 5 वर्ष तक यह सेना की नौकरी में होने चाहिए. वहीं लोग एसपीओ के पद पर आवेदन कर सकते हैं.