नई दिल्ली/नूंह:फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत गांव नावली में चल रहे जुआ के अड्डे का पर्दाफाश कर 7 जुआरियों को नकदी सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 17 हजार 700 रुपये बरामद कर उनके जुए के अड्डे से 5 मोबाइल, एक कार और 16 बाइक जब्त किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
क्राइम ब्रांच के प्रभारी कंवरपाल ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस को अज्ञात सूत्रों से सूचना मिली कि थाना अंतर्गत गांव नावली में कुछ लोग एक जुए के अड्डे पर जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने एक टीम गठित कर उस स्थान पर दबिश देकर 7 जुआरियों को दबोच लिया.