नई दिल्ली/नूंह: यहां जिले में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. नूंह में कोरोना के मंगलवार को 62 नए केस सामने आए हैं और 15 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
नूंह में मिले नये कोरोन संक्रमित खास बात यह है कि नूंह जिले में पहले से ज्यादा सैंपल जिले में लिए जा रहे हैं. यह सैंपल आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन मांगें, उधार लें या चुराएं, लेकिन आपको पर्याप्त ऑक्सीजन देना होगा- दिल्ली हाईकोर्ट
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है.
आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 57138 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 54781 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2357 लोग रखे गए हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 225872 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. इनमें से 219794 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 1937 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 1731 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ अरविंद ने कहा कि जिले में अब 175 एक्टिव केस है और अभी 2665 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.