नई दिल्ली/नूंह:गुरुवार देर रात भादस-शिकरावा सड़क पर सीआईए नूंह पुलिस की गाड़ी से एक गाड़ी की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में सीआईए के करीब आधा दर्जन जवान घायल हो गए. जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं तीन मामूली रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा अज्ञात वाहन चालक के भी हादसे में घायल होने की खबर मिल रही है. फिलहाल नगीना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नगीना थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि सीआईए नूंह के जवान गुरुवार देर रात भादस- शिकरावा सड़क पर ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे. सीआईए के जवान एचआर-27-ए 0597 बोलेरो गाड़ी में सवार थे. उसी समय सामने से आ रही क्रेटा कार से उनकी गाड़ी भीड़ गई. हादसा इतना भयानक था कि इसमें ना केवल दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई , बल्कि दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोगों को चोटें आई है.
हरि सिंह ने बताया कि रुपेश ईएचसी को चोट लगी है, जिसका इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. टेकचंद व देवेंद्र दोनों एएसआई को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई हैं ,जिन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा साबिर व मेहरचंद हवलदार के साथ-साथ फूल कुमार सिपाही को भी इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं. जिनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. अज्ञात चालक को भी चोट लगने की खबर मिल रही है, लेकिन वो घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस चालक का पता लगाने में जुट गई है.