नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में दोस्ती को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. गुरुग्राम के बंधवाड़ी गांव में मामूली बात पर हुए विवाद में 6 दोस्तों ने एक दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.
गुरुग्राम के संदीप को उसके 6 दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला क्या है पूरा मामला?
बंधवाड़ी निवासी 29 वर्षीय संदीप उर्फ कालू को क्या पता था कि जिन दोस्तों के साथ में वो ताश खेलने जा रहा है वही दोस्त उसकी बेरहमी से हत्या कर देंगे. जी हां, पहले दोस्त संदीप को ताश खेलने के बहाने घर से लेकर गए और ताश खेलने के दौरान हुए मामूली से विवाद के बाद लाठी-डंडों और कस्सी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर वहां से फरार हो गए.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिसमें से तीन आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने बंधवाड़ी से ही गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान दिनेश उर्फ मेजर, जगबीर और प्रवीण के रूप में की गई है. गुरुग्राम पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.