दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में झुकी 6 मंजिला इमारत, लोगों ने कहा- संभाल लो वरना बिल्डिंग गिर जाएगी

उल्लाहवास में बिल्डिंग झुकने के बाद से वहां के लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं. प्रशासन ने जनवरी में हुए हादसे के वक्त तो बहुत से दावे किये थे, लेकिन इस इमारत की बात सामने आने के बाद लगता है प्रशासन ने सिर्फ दावे ही किए थे.

उल्लाहवास में झुकी 6 मंजिला इमारत, ETV BHARAT

By

Published : Aug 6, 2019, 12:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: वो जनवरी का महीना था, जब साइबर सिटी के उल्लाहवास इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. उस हादसे को भला कौन भुला सकता है. उस गैर कानूनी रूप से बनी बिल्डिंग के मलबे में 8 मजदूरों की जिंदगी लील ली थी. अब इसी गांव में एक और इमारत उसी तरह के हादसे को दोहरा सकती है. सोमवार को उल्लाहवास गांव की छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है.

उल्लाहवास में झुकी 6 मंजिला इमारत

आसपास के मकानों में भी आई दरार
उल्लाहवास गांव में बनी छह मंजिला इमारत एक तरफ झुक गई है. इससे आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई है. इस इमारत के मालिक का नाम ओमप्रकाश उर्फ डोडी है. बिल्डिंग के नीचे रहने वाली विधवा औरत राजेश ने तो यहां अपना मकान खाली कर किराए पर रहना शुरू कर दिया है.

सहमे स्थानीय लोग
लोगों ने पुलिस और डीसी के अलावा सीएम विंडो पर भी शिकायत करके सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस बिल्डिंग के झुकने की वजह से आसपास के मकानों में दरार आ गई है, जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने डर के चलते अपने मकानों को खाली कर दिया है.

सीएम विंडो में की गई शिकायत
सीएम विंडो और डीसी को दी गई शिकायत में कहा है कि समय रहते संभाल लें, क्योंकि ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. साथ ही आसपास के मकानों को गिरा सकती है. जिसकी वजह से आसपास के लोगों में भी डर का महौल बना हुआ है.

इस बिल्डिंग को लेकर शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम गुरुग्राम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. टीम में सोहना के बीडीओ, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डीटीपी को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details